नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। किसानों को लेकर दिए गए बयान पर कंगना के खिलाफ दायर परिवाद (शिकायत) पर कोर्ट ने थाना न्यू आगरा से 15 दिन के भीतर मामले की आख्या (रिपोर्ट) तलब की है। विशेष मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए अनुज कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष को धारा 225 (1) बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत के विरुद्ध यह परिवाद वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा द्वारा 11 सितंबर 2024 को अदालत में प्रस्तुत किया गया था। परिवाद में आरोप लगाया गया है कि सांसद कंगना रनौत ने 26 अगस्त 2024 को एक सार्वजनिक बयान में किसानों के बारे में अपमानजनक टि...