नई दिल्ली, मई 30 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेप एमपी कंगना रनौत और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज लेखक और गीतकार के बीच करीब पांच साल तक तनाव था। साल 2020 में कंगना रनौत ने जावेद अख्तर के ऊपर मानहानि का केस किया था। पांच साल बाद, 2025 में कंगना रनौत ने कोर्ट में जावेद अख्तर से माफी मांगी थी। अब जावेद अख्तर ने उस माफी को लेकर एक इंटरव्यू में बात की। उन्होंने बताया कि कंगना के वकील ने उनसे पूछा था कि क्या वो माफीनामे में ये भी लिख दें कि कंगना उन्हें फादर फिगर मानती हैं? इसपर जावेद ने कहा था कि वो इतनी खूबसूरत लड़की के फादर फिगर नहीं बनना चाहते।कंगना की माफी पर क्या बोले जावेद अख्तर द लल्लनटॉप के इंटरव्यू में जावेद अख्तर से पूछा गया कि क्या अब उनकी कंगना रनौत से बात होती है? इसपर जावेद अख्तर ने कहा, "हां, हां, नहीं मतलब उसी दिन कोर्ट में वो ...