आगरा, नवम्बर 12 -- फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं। दरअसल, किसानों के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में उनके खिलाफ एक कानूनी दांवपेंच चल रहा था। वरिष्ठ वकील रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर 2024 को कोर्ट में कंगना के खिलाफ शिकायत (परिवाद) दर्ज कराई थी। आरोप था कि 26 अगस्त 2024 को कंगना ने किसानों पर जो टिप्पणी की थी, उससे लाखों किसानों की भावनाएं आहत हुई हैं। पहले अधीनस्थ न्यायालय ने 6 मई 2025 को इस शिकायत को खारिज कर दिया था, जिससे कंगना को राहत मिल गई थी। मगर, अब शिकायतकर्ता वकील ने इस खारिज आदेश के खिलाफ सेशन कोर्ट में रिवीजन (पुनरीक्षण याचिका) दायर की थी। विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने 6 मई के पुराने आदेश को निरस्त कर दिया है और अ...