नई दिल्ली, अगस्त 18 -- वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों को लेकर एक तरफ जहां विपक्ष सरकार और चुनाव आयोग को घेरने में जुटा है तो दूसरी तरफ सत्ताधारी दल से खूब पलटवार भी किया जा रहा है। इस तनातनी के बीच भाजपा की सांसद कंगना रनौत ने कहा है कि राहुल गांधी को देश की तरक्की से दुख हो रहा है और उनका कहना है कि गद्दी नहीं मिली तो सब जगह रायता फैला दूंगा। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से पहली बार की सांसद कंगना रनौत ने कहा कि चुनाव आयोग से फटकार लगने के बाद भी राहुल गांधी तमाशा कर रहे हैं। कंगना ने राहुल गांधी पर वोटर्स के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी समाज में बेइज्जती कर दी गई है। कंगना ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'आप लोग देख रहे हैं कि चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को कितनी फटकार लगाई है। उन्होंने किस तरह से वोटर्स का अपमान किया। जिन लोगों ...