नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- भाजपा सांसद कंगना रनौत ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली। याचिका में 2020-21 के किसान आंदोलन के संबंध में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए उनके खिलाफ दर्ज शिकायत रद्द करने से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के इनकार को चुनौती दी गई थी। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने कंगना से कहा कि यह केवल साधारण रीट्वीट नहीं था और आपने इसमें 'मिर्च मसाला लगाया था। पीठ ने सुनवाई में अनिच्छा दिखाते हुए कहा कि उक्त ट्वीट या रीट्वीट की व्याख्या पर कम से कम रद्द करने की याचिका में विचार नहीं किया जा सकता। कंगना के वकील ने पीठ से कहा कि अभिनेत्री ने ट्वीट को रीट्वीट किया था। मूल ट्वीट में पहले ही अन्य लोगों के अनेक रीट्वीट थे। अपनी टिप्पणियों पर आप क्या कहेंगे? जस्टिस मेहता ने कहा कि पृष...