आगरा, सितम्बर 20 -- भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के विरुद्ध दाखिल रिवीजन पर शनिवार को विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए की अदालत में सुनवाई होगी। अभियोजन और दोनों पक्षों की ओर से बहस के दौरान दलीलें प्रस्तुत की गईं। विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए लोकेश कुमार ने आदेश के लिए 30 सितंबर की तिथि निर्धारित की है। अभियोजन पक्ष की ओर से एडीजीसी मोहित पाल ने अहम दलीलें दीं। रिवीजनकर्ता की ओर से अधिवक्ता राजवीर सिंह ने तर्क रखा कि अधीनस्थ न्यायालय के आदेश को निरस्त किया जाए। वहीं कंगना की ओर से अधिवक्ता अभिनव झा और विवेक शर्मा ने कहा कि अधीनस्थ न्यायालय का आदेश यथावत रखा जाए। पिछली तारीख पर कंगना की ओर से अधिवक्ता द्वारा लिखित बहस दाखिल की जा चुकी थी। वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर 2024 को कंगना रनौत के खिलाफ अदालत में परिवाद दायर किय...