पटना, अक्टूबर 3 -- कंकड़बाग थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की उपनिदेशक जूही कुमारी की चेन झपट ली। शुक्रवार की दोपहर सरेआम थाने के समीप वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर कंकड़बाग पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थानेदार अभय कुमार ने बताया कि बदमाश की पहचान के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पहचान होते ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। गर्दनीबाग के यारपुर निवासी जूही कुमारी बिहार सरकार के राजस्व विभाग में उपनिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। वह शुक्रवार दोपहर किसी काम से कंकड़बाग इलाके में गई थी। दोपहर करीब 1:30 बजे वह हीरा लाल स्वीट्स के समीप पैदल जा रही थीं कि तभी पीछे से काले रंग की बुलेट से एक बदमाश आया और जूही कुमारी के गले से सोने की चेन झपट ली। पीड़ित के मुताबिक बदमाश ने हेलमे...