नई दिल्ली, मई 27 -- - नए नियम नहीं बनने तक इन्हीं दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने सड़क किनारे कंक्रीट बिछाने पर उत्तर-प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों की सराहना की है। एनजीटी ने कहा है कि बेतरतीब ढंग से कंक्रीट बिछाए जाने से रोकने के लिए बनाए गए उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश पूरे देश में लागू होंगे। एनजीटी ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि जब तक वे इस संबंध में नए नियम नहीं बनाते हैं, तब तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। न्यायिक सदस्य सुधीर अग्रवाल और विशेषज्ञ सदस्य अफरोज अहमद की पीठ नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सड़कों के किनारे और खुले स्थानों को बड़े पैमाने पर सीमेंट लगाकर पक्का करने के खिलाफ याचिका पर स...