हाथरस, नवम्बर 12 -- हाथरस। मुरसान के गांव गिलोंदपुर में मिले नर कंकाल की पहचान अभी तक नहीं हुई है। कंकाल की पहचान के लिए अब बेटा-बेटी सहित तीन के डीएनए के सेम्पल लिए गए हैं। पहले लिए गए सेम्पल से डीएनए का मिलान न होने पर फिर से तीन लोगों के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव गिलोंदपुर में घर के नर कंकाल मिला था। मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक की कुछ हड्डियां लाई गईं, जिन्हें अब विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। यह कंकाल करीब एक साल पहले घर के आंगन की खुदाई में मिला था। इससे पहले, कंकाल की पहचान के लिए मृतक के बेटे पंजाबी सिंह का डीएनए सैंपल लिया गया था, लेकिन उससे मिलान नहीं हुआ। 0 30 साल पहले हुई थी पिता की हत्या गिलोंदपुर निवासी पंजाबी सिंह ने बताया कि करीब 30 साल पहले उनके पिता बुद्ध सिंह की हत्या क...