शामली, जुलाई 3 -- कांवड़ यात्र को देखते हुए लोक निर्माण अथवा अन्य विभागों द्वारा जहां जिन सड़कों की मरम्मत करा दी गई थी वह एक मानसून पहली बारिश की चोट भी नहीं ओट सकी। गत दिनों हुई बारिश ने जहां मरम्मत कार्यों पर पानी फेर दिया वहीं पहले से निर्मित सड़के भी गडढ़ों में तब्दील हो गई। ऐसे में निर्माण विभागों का कार्य और बढ़ा दिया है। गडढ़ों में सड़के होने से स्थानीय कावंडियों के साथ राहगीरों का सफर भी मुश्किल हो गई है। बारिश में कंकरीट गडढ़ों से बाहर निकल कर सड़कों पर फैल गई है। ऐसे में सड़कों पर पैदल चलने से पैरों में जख्म होने की आशंका के साथ ही वाहन दुर्घटनाएं भी बढ़ने की आशंका बनी है। हिन्दुस्तान टीम ने बारिश के बाद सड़कों की पड़ताल कराई तो मुख्य मार्ग खस्ताहाल मिले। शामली के अंदर मुख्य मार्ग खस्ताहाल, कीचड़ में तब्दील शामली शहर के एसटी ति...