मेरठ, जनवरी 30 -- मेरठ। कंकरखेड़ा से व्यापारियों का एक दल महाकुम्भ में मंगलवार रात में ही पहुंचा था। संयुक्त व्यापार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कंकरखेड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष नीरज मित्तल के नेतृत्व में कैंट रामलीला कमेटी के महामंत्री गणेश अग्रवाल समेत 10 श्रद्धालुओं का दल शामिल है। व्यापारी नेता नीरज मित्तल ने बताया कि वह मेरठ से मंगलवार देर शाम ही महाकुम्भ में पहुंचे थे। बताया कि भगदड़ का हादसा एक कोने में हुआ था। मेरठ से गए सभी श्रद्धालु से कुशल है। बताया कि आज उन्होंने संगम त्रिवेणी घाट पर डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। बुधवार रात में वह महाकुम्भ से रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ में श्रद्धालुओं का अपार जन समूह उमड़ा हुआ है। मेला क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन श्रद्धालुओं की भीड़ को संभाले हुए हैं। भगदड़ की घटना के बाद पुलिस और प्रशास...