मेरठ, सितम्बर 9 -- कंकरखेड़ा में दांतल जटौली रोड पर सब्जी मंडी में कुछ लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक पर ईंट से वार किए। घायल को परिजन चौकी लेकर पहुंचे। मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा तो एक भाजपा नेता की ओर से पुलिस को कॉल किया गया। तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हर्ष खटीक उर्फ शंभू निवासी कासमपुर दांतल जटौली रोड पर सब्जी मंडी में रोहित के पास काम करता है। हर्ष का तीन दिन पहले दूसरे पक्ष के नवाब और जावेद से विवाद हो गया था। आरोपियों ने धमकी दी थी। हर्ष को सोमवार करीब 7.30 बजे नवाब, जावेद, अमन और साथियों ने घेर लिया और जमकर पीटा। आरोपियों ने पीड़ित पर ईंट से वार कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कराया। हमले को लेकर सब्जी मंडी में तनाव फैल गया। घायल को अस्पताल ...