मेरठ, अगस्त 8 -- कंकरखेड़ा में दुकानों और गोदाम में चोरी करने वाले गिरोह से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों की निशानदेही पर पुलिस ने दो दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया है। यह चोरों से चोरी किया सामान और मोबाइल खरीदते थे। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि कंकरखेड़ा इलाके में कइ दिनों दुकानों में चोरी की घटनाएं हुईं। श्रद्धापुरी रोड पर एक महिला से लूट हुई थी। पुलिस चोरों की तलाश में थी। देर रात कंकरखेड़ा पुलिस एलआइसी मैदान के पास चेकिंग कर रही थी। दो बाइक पर सवार पांच युवकों ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की। रोकने पर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी पवन पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके चार अन्य साथियों को भी गिर...