मेरठ, अगस्त 31 -- थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र से एक दबंगई का मामला सामने आया है। पीड़िता उर्मिला पत्नी नन्दी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कई लोगों पर परिवार के साथ मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया। पीड़िता उर्मिला ने बताया मोहल्ले के कुछ युवक आए दिन परिवार को परेशान करते हैं। 29 अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे दबंगों ने घर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने घर के बाहर उसके बेटे को घेरकर गाली-गलौच की। विरोध करने पर बेटे को पीटा और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने थाना पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। एसएसपी ने मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...