मेरठ, अक्टूबर 7 -- कंकरखेड़ा में नशामुक्ति केंद्र संचालक पर फायरिंग के आरोपी मोहित सहरावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पिस्टल भी बरामद हुई है। एक आरोपी को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी की हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए थाना पुलिस को आदेश दिया गया है। कंकरखेड़ा में कुछ दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र संचालक कृष्ण नागर को उनके दोस्त मयंक ने फोन कर अपने ऑफिस कंकरखेड़ा में बुलाया था। कृष्ण दोस्त विवेक के साथ स्कार्पियो में मयंक की बताई जगह पहुंचा था। इसी दौरान मोहित ने कृष्ण नागर और विवेक पर फायरिंग कर दी थी। हमले में दोनों बाल बाल बचे थे। मोहित, मयंक पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मयंक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मोहित को भी सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मोहित के पुराने क्राइम रिकार्ड की जानकारी ली गई है। ...........