मेरठ, फरवरी 17 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। कंकरखेड़ा में दबिश डालने गई टीपीनगर पुलिस से आरोपी पक्ष ने हाथापाई कर दी। पुलिस ने दरोगा को घेरकर पकड़ लिया और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। मौके पर जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद टीपीनगर और कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। एक आरोपी को हिरासत में लिया है और मुकदमा दर्ज कराया है। टीपीनगर पुलिस की कार्यवाही पर भी सवाल खड़े हुए हैं। दरोगा और हेड कांस्टेबल बिना कंकरखेड़ा थाने में सूचना दिए दबिश डालने पहुंचे थे। टीपीनगर में अनूप नगर निवासी अंश पवार ने पिछले साल बलवे और हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में अमन, आदित्य, वंश, आदित्य चौधरी, कमल जाट, आर्य बालियान, अवनीश, हिमांशु गुर्जर और मोहित को नामजद किया था। घटनास्थल की वीडियो के आधार पर पुलिस ने निखिल गोस्वामी निवासी मार्शल पिच कंकरखेड़ा का नाम मुकद...