मेरठ, मई 29 -- मेरठ/कंकरखेड़ा। थाना क्षेत्रांतर्गत अशोक नगर कालोनी में बुधवार को खाना बनाते वक्त सिलेंडर में आग लग गई। जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक उसने काफी सामान अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक युवक झुलसा है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैस का लीकेज आग लगने की वजह बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, सरधना निवासी पुनीत हलवाई का काम करता है और अपने चाचा राकेश के साथ पिछले काफी समय से कंकरखेड़ा के अशोक नगर कालोनी में किराये पर रह रहा है। राकेश छोले भटूरे की दुकान पर काम करते हैं। बुधवार रात दोनों काम खत्म कर अपने कमरे पर पहुंचे और खाना बनाने की तैयारी शुरु कर दी। गैस पर सब्जी चढ़ाकर वह अन्य काम में लग गया। उसे एहसास ही नहीं हुआ कि गैस लीक भी हो रही है। अचानक जैसे ही वह बाहर आया, उसने देखा गैस सिलेंडर में आग लग गई। उसकी चपेट...