मेरठ, जून 28 -- कंकरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत खिर्वा फ्लाईओवर पर छात्रों के दो गुटों में संघर्ष हो गया। आमने-सामने हुए विवाद में एक गुट ने दूसरे गुट के छात्रों पर फायरिंग कर दी और लाठी डंडों से हमला कर दिया। फायरिंग में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको कैलाशी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं फायरिंग और मारपीट करने के बाद आरोपी छात्र वहां से भाग निकले। घटना की सूचना पर घायल छात्र के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर मामले की जानकारी ली। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि लक्ष्य सिरोही निवासी सैनिक विहार कॉलोनी कंकरखेड़ा का कुछ दिन पहले हर्ष चौधरी निवासी कंकरखेड़ा से इंस्टाग्राम पर विवाद हुआ था। बाद में दोनों के बीच फोन पर भी गाली-गलौज हुई थी। लक्ष्य ने यह बात अपने दोस्त प्रिंस चौधरी को ...