मेरठ, दिसम्बर 14 -- शनिवार को समाधान दिवस पर कंकरखेड़ा थाने में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह पहुंचे। थाने पर आए सभी फरियादियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने थाने के सभी रजिस्टर चेक किए। निष्पक्ष जांच कर पीड़ितों को न्याय दिलाने के निर्देश दिए। एसपी सिटी ने थाने में लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए कहा जनशिकायतों के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर शिकायत का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस का मकसद केवल शिकायत दर्ज करना नहीं, बल्कि उनका स्थायी समाधान करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...