मेरठ, सितम्बर 23 -- कंकरखेडा शोभापुर निवासी युवक की गुजरात में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सोमवार को शव कंकरखेड़ा लाया गया तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस को कॉल कर दिया जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मेरठ पुलिस ने गुजरात का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया है। 30 वर्षीय कैलाश पुत्र सुमेर सिंह 8 साल से गुजरात की फैक्ट्री में नौकरी कर रहे थे। कैलाश वहां मुजफ्फरनगर निवासी साथी के साथ रहते थे। रविवार को संदिग्ध हालात में कैलाश की मौत हो गई।‌ सोमवार दोपहर कैलाश के शव को गुजरात से एम्बुलेंस द्वारा मेरठ लाया गया। शव लेकर आने वाले लोगों ने बताया कैलाश नशे में गिर गए और गंभीर चोट आने से मौत हो गई। परिजनों को कैलाश की कमर और गले पर निशान मिले। इस पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगा हंगाम...