कार्यालय संवाददाता, दिसम्बर 1 -- कंकड़बाग की ओर से आने वाले ऑटो, ई-रिक्शा समेत अन्य सार्वजनिक वाहन सोमवार से पटना जंक्शन क्षेत्र में नहीं आएंगे। इस क्षेत्र में केवल निजी वाहन ही आ सकेंगे। कंकड़बाग की तरफ से आने वाले सार्वजनिक वाहन अब चिरैयाटांड़ पुल से उतरकर पटना जंक्शन फ्लाईओवर के ऊपर चढ़ेंगे और जीपीओ गोलंबर होते हुए आर ब्लॉक गोलंबर के पास घूमकर पुन: जीपीओ गोलंबर फ्लाईओवर से बुद्धमार्ग में इस्कॉन मंदिर की तरफ फ्लाईओवर से नीचे उतरेंगे। इस्कॉन मंदिर के आगे पाल होटल के पास से दाएं यू टर्न लेते हुए मल्टी लेबल हब तक आ सकेंगे। पटना जंक्शन क्षेत्र में वाहनों के बढ़ते दबाव, अव्यवस्थित पार्किंग एवं ऑटो के अनियमित संचालन को देखते हुए यहां की यातायात व्यवस्था में सोमवार से बदलाव किया गया है। रविवार को भी इसका पटना जंक्शन पर ट्रायल किया गया। कंकड़बा...