पटना, नवम्बर 28 -- कंकड़बाग थाना क्षेत्र के द्वारिका कॉलेज वाली गली में शुक्रवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला की चेन झपट ली। महिला बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थीं। इसी दौरान बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। झपटमारी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़िता दीप शिखा की शिकायत पर कंकड़बाग पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थानेदार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है। इलाके में बीते एक महीने में चेन स्नेचिंग की यह तीसरी घटना है। कंकड़बाग निवासी दीप शिखा गृहिणी हैं। उनके पति एक एनजीओ में कार्यरत हैं। दीप शिखा शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे अपने बेटे को पैदल स्कूल छोड़ने जा रही थीं। वह द्वारिका कॉलेज वाली गली से गुजर रही थीं कि पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की ...