पटना, सितम्बर 28 -- कंकड़बाग के अशोक नगर स्थित केनरा बैंक के पास बेकाबू कार ने पैदल जा रही मां-बेटी को रौंद डाला। रविवार की दोपहर हुई इस घटना में दोनों घायल हो गईं। धक्के के बाद महिला कार में फंस गई। चालक ने भागने के चक्कर में महिला को 50 मीटर तक घसीटा, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। लोगों की मदद से उसको कार से निकाला गया। दोनों को पैर और सिर में अधिक चोट लगी है। स्थानीय लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों की पहचान आरएमएस कॉलोनी की रहने वाली कंचन देवी और उनकी बेटी लाडली (18) के तौर पर हुई है। घटना के बाद आरोपित चालक कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। हादसे के मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ करने के बाद कार को पलट दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची ने ल...