पटना, सितम्बर 12 -- कंकड़बाग की 13 वर्षीय किशोरी के साथ खगौल में दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। किशोरी को जाननेवाले एक शख्स पर ही दुष्कर्म का आरोप है। आठ सितंबर को उसने किशोरी को सगुना मोड़ बुलाया और विजय सिंह यादव पथ में एक सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपित नालंदा के पावापुरी का है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता को मेडिकल कराया गया है। सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित के साथ उसके दो साथियों की भी गिरफ्तारी हुई है। सिटी एसपी ने बताया कि पीड़िता कंकड़बाग के एक स्कूल की छात्रा है। आठ सितंबर को स्कूल गई थी। पावापुरी के रहने वाला नीलमणि कुमार ने उसे फोनकर सगुना मोड़ बुलाया। उसे टॉफी खिलाया और एक ऑटो से खगौल रोड स्थित एक निजी अस्पताल के बगल में सुनसान जगह पर ले गया। वहां उसने दुष्कर्म किया और फिर...