पटना, दिसम्बर 8 -- कंकड़बाग ऑटो स्टैंड स्थित शौचालय के पास से पुलिस ने रविवार की रात एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 540 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पटना के नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर उसके नेटवर्क और सप्लाई चैन की जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपित उदय कुमार धनरूआ का रहने वाला है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह पटना के अलग-अलग जगहों पर घूम-घूम कर गांजा बेचता है। इसके नेटवर्क में काफी लोग हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...