गाजीपुर, दिसम्बर 27 -- गाजीपुर। रेलवे प्रशासन ने माघ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए औड़िहार-प्रयागराज रामबाग माघ मेला अनारक्षित विशेष ट्रेन 05107/05108 का संचालन करने की घोषणा की है। यह गाड़ी औड़िहार से 01, 02, 03, 04, 05, 13-26, 31 जनवरी और 01, 02, 03, 14-17 फरवरी, 2026 को कुल 27 फेरों के लिए चलेगी। वाराणसी रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05107 ट्रेन औड़िहार से सुबह 06.45 बजे प्रस्थान करेगी और रजवारी, कादीपुर, सारनाथ, वाराणसी सिटी, बनारस, झूसी होते हुए 11.30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। वहीं 05108 ट्रेन प्रयागराज रामबाग से शाम 20.30 बजे प्रस्थान कर झूसी, रामनाथपुर, हंडिया खास, बनारस, वाराणसी जं., सारनाथ, रजवारी होते हुए अगले दिन 01.30 बजे औंड़िहार पहुंचेगी। यह गाड़ी डेमू रेक से चलाई जाएगी।

हिंदी हि...