मुंगेर, सितम्बर 29 -- धरहरा, एक संवाददाता। औड़ाबगीचा पंचायत की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। पंचायत के मुख्य नाला निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है। यह नाला मुरलीपहाड़ से धरहरा मुख्य मार्ग तक बनाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से नाला नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में जलजमाव की समस्या गंभीर हो जाती थी। मुख्य सड़क पर पानी भरने से राहगीरों को परेशानी होती थी और आसपास की बस्तियों में गंदगी फैलती थी। निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी है। उनका कहना है कि नाला बनने से जल निकासी की समस्या दूर होगी और आवागमन सुगम होगा। ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासन का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...