बाराबंकी, जुलाई 21 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र में स्थित औसानेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। रात एक बजे से शाम तक भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने वालों का तांता लगा रहा। मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय गिरी ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रात एक बजे ही मंदिर के कपाट खोल दिए गए। इस मौके कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...