बाराबंकी, जून 11 -- हैदरगढ़। विकास क्षेत्र के पेचरूआ गांव में आयोजित डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को औसानेश्वर, बहुता व नागेश्वर इलेवन की टीम ने जीत दर्ज की। मरूई बनाम औसानेस्वर टीम के बीच खेले गए मैच का उद्घाटन भाजपा नेता अरुण शुक्ल ने फीता काटकर किया। टॉस जीतकर औसानेश्वर टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बैटिंग के लिए उतरी मरूई की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में जीत के लिए 80 रनों का लक्ष्य रखा। जबाब में औसानेश्वर टीम ने छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रतियोगिता का दूसरा लीग मैच बेहटा बनाम बहुता टीम के मध्य खेला गया। टॉस हारकर बहुता टीम ने निर्धारित 10 ओवर में जीत के लिए 131 रन बनाए। जबाब में उतरी बेहटा टीम 125 रनों पर आल आउट हो गई। प्रतियोगिता का तीसरा लीग मैच नागेश्वर इलेवन बनाम हैदरगढ़ इलेवन टीम के मध्य खेला गया। प...