महाराजगंज, नवम्बर 25 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान औसत से कम एएनसी पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गय। बैठक में डीएम ने जननी सुरक्षा योजना, मातृ-शिशु मृत्यु दर, टीकाकरण में गर्भवती महिलाओं के वजन, हीमोग्लोबिन, अल्ट्रासाउंड, टीकाकरण, प्रसव, बच्चों को बीसीजी टीका, बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र, गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, वीएचएसएनडी, एनसीडी, आयुष्मान कार्ड, क्षय रोग उन्मूलन, एड्स आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की। आशा के समस्त भुगतान के बारे में समस्त एमओआईसी से जानकारी ली। बताया गया कि सभी ब्लॉकों में आशा का मानदेय दे दिया गया है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि पूरे जनपद में फॉर्मर रजिस्ट्री व एसआई...