मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- मुरादाबाद। दशहरे का त्योहार काफी करीब होने के बावजूद गर्मी के तेवर जेठ के महीने जैसे दिखाई देने से लोग हैरान नजर आए। मुरादाबाद में औसत से आठ डिग्री ऊपर उछले तापमान ने लोगों को बेहाल कर दिया। भयंकर उमस के बीच मुरादाबाद में पिछले 24 घंटों के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। उमस काफी अधिक होने के चलते 42 डिग्री सेल्सियस जितनी गर्मी महसूस हुई। दिन का अधिकतम तापमान औसत से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। रात का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह भी औसत से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी तीन से चार दिनों में मौसम का मिजाज कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा। आज सोमवार को सुबह के समय आसमान पर बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं मामूली बूंदाबांदी हो सकत...