जामताड़ा, जुलाई 14 -- औसत से अधिक वर्षापात ने किसानों की बढ़ाई मुश्किलें, प्रभावित हो रही धान की खेती - जून में हुआ 109 प्रतिशत बारिश तो, 12 जुलाई तक हो चुका है 79 प्रतिशत बारिश। जामताड़ा,प्रतिनिधि। कभी मानसून में अनावृष्टि के कारण किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, तो कभी अतिवृष्टि भी किसानों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। वर्ष 2025 में किसानों के साथ भी कुछ ऐसा हीं हो रहा है। जिससे जामताड़ा के किसान और धान की फसल दोनों प्रभावित हो रहा है। औसत से अधिक वर्षा होने के कारण धान की खेती पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। आलम यह है कि जिले के किसान धान बीज की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं और जिन किसानों ने शुरू में बीज की बुवाई किए थे, उनमें से अधिकांश का बीज बारिश के कारण खेतों में हीं सड़ गया। अभी स्थिति यह है कि अतिवृष्टि के कारण खेतों में ...