बरेली, सितम्बर 1 -- झमाझम बारिश ने इस साल अगस्त में बीते 7 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बार 385 मिमी से अधिक बारिश हुई है। इसके पहले 2018 में 1000 मिमी बारिश अगस्त माह में हुई थी। खास बात यह है कि अधिक बारिश के साथ ही वर्षा के दिन भी इस माह में अधिक रहे। औसतन अगस्त माह में 12 दिन बारिश होती है लेकिन इस साल 19 दिन पानी बरसा है। रविवार को भी शाम कई इलाकों में तेज बारिश हुई जिस दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। कई इलाकों में हल्की बूंदाबादी हुई लेकिन दोपहर के बाद मौसम साफ हो गया। हल्की धूप निकली। शाम होने के साथ ही मौसम ने एक बार फिर करवट ली और बारिश शुरू हो गई। करीब 2 घंटे तक अलग-अलग इलाकों में झमाझम बारिश हुई। बारिश की वजह से दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है। रविवार को दिन म...