बिहारशरीफ, नवम्बर 13 -- औसतन 4-5 एजेंट हर बूथ पर रहे तैनात, नालंदा में 59.81% हुआ मतदान कुल 68 प्रत्याशी मैदान में, इनमें 42% करोड़पति और 53% स्नातक एजेंट पर कुल खर्च 2.6-3.9 करोड़ के बीच, अकेले बिहारशरीफ में 44-67 लाख सभी बूथों पर थी वेबकास्टिंग की सुविधा, 11060 कर्मियों ने चुनावी ड्यूटी संभाली हिलसा में हुआ 63.20% मतदान, बिहारशरीफ में सिर्फ 55% जदयू 6 सीटों पर, जनसुराज 7 पर, भाजपा 1 पर चुनाव लड़ रही बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। जिले की सातों विधानसभा सीटों पर 68 प्रत्याशियों के बीच चुनाव संपन्न होने के बाद अब सबकी निगाहें आज शुक्रवार को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं। लेकिन, इस चुनावी जंग को जमीन पर लड़ने के लिए प्रत्याशियों ने एक भारी-भरकम फौज पर बड़ा खर्च किया है। एक अनुमान के मुताबिक, मतदान के दिन जिले के 2769 बूथों पर 12 से 13 हजार पोल...