बागेश्वर, अक्टूबर 4 -- औषधी निरीक्षक ने शनिवार को मेडिकल स्टोरों पर औचक छापेमारी की। एक स्टोर पर कार्रवाई की। इससे मेडिकल स्टोर संचालकों में दिन भर हड़कंप मचा रहा। सीएम तथा आयुक्त एवं अपर आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधी प्रशासन के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई। नशा मुक्त उत्तराखंड एवं नकली दवाओं की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया। औषधी निरीक्षक पूजा रानी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एक मेडिकल स्टोर पर नियमित रूप से कैश मेमो न काटने एवं लाइसेंस की शर्तों का पालन न करने जैसी अनियमितताएं पाई गईं। उन्होंने फर्म स्वामी को सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्पष्ट किया गया कि निर्धारित अवधि में संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने की स्थिति में औषधी एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के अंतर्गत फर्म का लाइसेंस निलं...