शामली, फरवरी 16 -- मेडिकल स्टोर की दुकानों के लिये आवेदन की जॉच को पहुुॅचें औषधी निरीक्षक मुजफ्फरनगर के पहुॅचते ही मेडिकल स्टोरो पर ताले पड गये।मेडिकल स्टोर संचालको को कार्यवाही का डर था लेकिन औषधी निरीक्षक नई दुकानो की जांच को पहुॅचे थे। चौसाना मे शनिवार की शाम को उस समय हडकम्प मच गया जब औषधी निरीक्षक पवन शाक्य नये मेडिकल स्टोरों की जांच को गांव मे पहुॅचे थे। लेकिन अन्य मेडिकल स्टोर संचालको ने समझा की कार्यवाही होने वाली है। जिसकी वजह से सभी मेडिकल स्टोरो के शटर गिरने लगे। तीन घंटे तक जॉच करने के उपरांत मेडिकल स्टोर संचालको ने राहत की संास ली। कार्यवाहक डीआई ने बताया कि एक मेडिकल स्टोर गढी हसनपुर व दो चौसाना मे जॉच को पूरा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...