पिथौरागढ़, नवम्बर 13 -- पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के ओर से नगर के जन औषधी केन्द्रों व मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव मंजू देवी को सीसीटीवी, रेफ्रिजरेटर और एक्सपायरी बॉक्स मिले। सचिव ने सभी प्रतिष्ठान स्वामियों से दवाओं का सही ढंग से रख-रखाव करने, मेडिकल स्टोर में साफ सफाई का ध्यान देने, ग्राहकों को बिल उपलब्ध कराने व दुकानों में प्रिंटिंग मशीन रखने व एक्सपायरी डेट की दवाईयों को न रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग से डॉ. ललित भट्ट, ड्रग इंस्पेक्टर पंकज पंत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...