प्रयागराज, अगस्त 24 -- गौरव तिवारी, प्रयागराज। कोरोना जैसी महामारी फैली तो लोगों का जीवन ठहर सा गया। काम-धंधा ठप हो गए। रोजी रोटी का संकट पैदा हुआ तो लोग अपने गांव की ओर पलायन करने लगे। सारी व्यवस्था प्रभावित हुई। इस महामारी के बाद लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर संजीदा हुए। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए औषधीय पौधों के प्रति रुझान भी बढ़ा है। आलम यह है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस मानसून सत्र में औषधीय पौधों की खरीदारी में इजाफा हुआ है। उद्यान विभाग की नर्सरी से इस बार मानसून सत्र में लोगों ने करीब छह हजार औषधीय पौधे खरीदे। इनमें तुलसी, नीम, गिलोय, आंवला, हरसिंगार समेत अन्य औषधीय पौधे शामिल हैं। पिछली बार 35 सौ औषधीय पौधों की बिक्री हुई थी। खुसरोबाग स्थित उद्यान विभाग की नर्सरी समेत शहर की अन्य निजी नर्सरियों से औषधीय पौधों की मांग बढ़ी है...