देवरिया, अगस्त 29 -- बनकटा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतसिया कोठी के सेमिनार हाल में गुरुवार को विज्ञान संकाय द्वारा "औषधीय पौधे: खाद्य सुरक्षा एवं आजीविका का स्रोत" विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें औषधीय पौधों के गुण और महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि डॉ राम अवतार वर्मा ने कहा कि औषधीय पौधे बीमारियों के इलाज और रोकथाम के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में सहायक हैं। ये हर्बल दवाओं, सौंदर्य प्रसाधनों, स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों और अन्य प्राकृतिक उत्पादों का प्रमुख स्रोत हैं। कुलमुख्य डॉ. तेज प्रताप सिंह ने कहा कि औषधीय पौधों का प्रयोग जोड़ों के दर्द, हड्डी टूटने और मोच आने की स्थिति में लाभकारी है। ये पाचन शक्ति बढ़ाने और प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने में भी उपयोगी सिद्ध होते है...