अलीगढ़, जुलाई 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय महान वैज्ञानिक आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती के उपलक्ष्य में विद्यालय में विज्ञान सप्ताह का आगाज किया गया। सप्ताह का शुभारंभ पौधरोपण के साथ किया गया। श्रृंखला की प्रथम कड़ी में शुक्रवार को विद्यालय परिसर में छात्रों द्वारा औषधीय पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न करना था। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय प्रकाश शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि "आधुनिक विज्ञान की शिक्षा के साथ हमें पारंपरिक ज्ञान और प्रकृति की देन को भी समझना चाहिए। इस अवसर पर शैक्षिक प्रभारी अशोक कुमार, विज्ञान विभाग के आचार्यगण, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...