प्रयागराज, मार्च 3 -- प्रयागराज। बोगनवेलिया का पुष्प एक अद्वितीय औषधीय पौधा है, जिसमें कई औषधीय गुण हैं। इस पौधे की एक विशेषता यह है कि इसमें धूल और रासायनिक कणों को सोखने की अद्भितीय क्षमता है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. केएन उत्तम के निर्देशन में शोध छात्रा छवि बरन और अराधना त्रिपाठी ने इस पौधे के गुणों पर एक महत्वपूर्ण शोध किया है, जो नीदरलैंड के जर्नल एनालिटिकल लेटर्स के अंक में प्रकाशित हुआ है। शोध छात्रा अराधना त्रिपाठी ने कहा कि बोगनवेलिया के पौधों के विभिन्न भागों जैसे फूल, पत्ती में उपस्थित विभिन्न रासायनिक एवं जैव-रासायनिक यौगिकों की पहचान की। शोध में यह बात सामने आई कि बोगनवेलिया के फूलों में मौजूद रसायनिक व जैविक-यौगिक संश्लेषण के लिए उपयोगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...