मुजफ्फर नगर, जून 5 -- विश्व पर्यावरण दिवस की हरियाली जनपद में चोरों तरफ रही। जनप्रतिनिधियों से लेकर विभाग के अफसरों व कर्मचारियों ने अपने कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इसके अलावा निजी स्थानों में पौधारोपण के साथ गोष्ठी हुई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण के लिए मां के नाम से एक पौधा लगाने की अपील की गई। विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने गुरुवार को मेरठ रोड स्थित कंपनी गार्डन में पीपल के साथ-साथ अन्य विभिन्न प्रजातियों के छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए। इस दौरान डीएम उमेश मिश्रा ने बरगद पौधे के साथ-साथ अन्य प्रजातियों के पौधे लगाकर पौधरोपण किया। इस अवसर पर प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों तथा जिला वनाधिकारी कन्हैया लाल, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी जितेश चंद्रा, सीएमओ डा. सुनील तेवतिया,नगर पालिका प्रज्ञा सिंह, स्वय...