अल्मोड़ा, मार्च 11 -- अल्मोड़ा। उत्तरांचल औषधि व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष बीएस मनकोटी की माता पार्वती मनकोटी का निधन हो गया है। इस पर आशीष वर्मा, गिरीश उप्रेती, प्रकाश साह, राघव पंत, भुवन गुरुरानी, दीप वर्मा, कस्तूरी लाल, रिंकू वर्मा, अक्षय भट्ट, जितेंद्रवर्मा, जनक जोशी, मदन हरड़िया, समीर चतुर्वेदी, अमित गर्ग, अजय गर्ग, महेश पंत, गोपाल अधिकारी, गिरीश जोशी, अनीष सुखीजा, रजत बत्रा, सर्वेश अरोरा, विवेक अग्रवाल, संतोष तिवारी, अभय, गगन जोशी, जगदीश पंत, राकेश रावत, चंदन मेर आदि ने शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...