मथुरा, जून 11 -- मथुरा, औषधि विभाग की टीम ने बाजना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करते हुए करीब दो लाख 55 हजार रुपये की दवाएं सीज की हैं। इस मामले में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। कार्रवाई से अन्य दवा विक्रताओं में खलबली मची रही। मेसर्स बलदेव मेडिकोज के नाम से जो कि बलदेव हॉस्पिटल, नौहझील-गोमत मैन रोड, कस्बा बाजना में संचालित है। इसकी औषधि निरीक्षक प्रेम पाठक ने विभागीय टीम एवं पुलिस के साथ जांच की। जांच के समय मेडिकल स्टोर पर गुलवीर सिंह मिला, जिससे मेडिकल स्टोर संचालन एवं भण्डार हेतु आवश्यक लाइसेंस मांगे जाने पर उसने दूसरा लाइसेंस प्रस्तुत किया। प्रतिष्ठान का पता कूट रचित कर स्थान परिवर्तन किये जाने का आरोप है। ऑनलाईन पोर्टल पर परीक्षण करने पर गुलवीर सिंह द्वारा प्रस्तुत लाइसेंस गलत पाया गया। उक्त कूट रचित लाइसेंस की प्रति के अत...