फरीदाबाद, जून 25 -- फरीदाबाद। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत औषधि विभाग ने बुधवार को जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की। डेल्टा टॉवर में हुई इस बैठक में 50 से ज्यादा केमिस्ट्स और नागरिकों ने भाग लिया और अवैध दवा बिक्री के खिलाफ संकल्प लिया। अधिकारी संदीप गहलान ने नशीली दवाओं की बिक्री को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना डॉक्टर की पर्ची व बिल के दवा बेची तो कार्रवाई तय है। बल्लभगढ़ में भी एक जागरूकता कार्यक्रम हुआ, जिसमें स्थानीय एसोसिएशन ने अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...