सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- राजस्थान और मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के मामलों के बाद औषधियों की गुणवत्ता को लेकर औषधि विभाग सतर्क हो गया है। गुरुवार को औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक दवाई का नमूना एकत्र किया और जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। ड्रग इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि कैलाशनगर लक्ष्मी इंडस्ट्रियल एरिया से गुरु श्याम फार्मुलेशन से एक सैंपल एकत्र किया गया। विभागीय टीम ने औषधि भंडारण, निर्माण प्रक्रिया और रिकॉर्ड की भी जांच की। उन्होंने बताया कि लिए गए नमूना जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी और यदि किसी भी दवा में गुणवत्ता से संबंधित कमी पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग की इस कार्रवाई से मेडिकल स्टोर्स और दवा कंपनियों में हड़कंप मच गया है। औषधि विभाग ने सभी मेडिकल संचालक...