बदायूं, अक्टूबर 14 -- बदायूं। आगरा में पकड़ी गई दवाओं एवं कफ सीरप के मामले में औषधि विभाग चौकन्ना हो गया है। क्योंकि मध्य प्रदेश में कफ सीरप पीने से बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से सरकार सख्त है और औषधि विभाग की ओर से छापामारी की जा रही है। इसी क्रम में छापामारी करके दो मेडिकल स्टोरों से तीन सैंपल लिये हैं यह सैंपल कफ सीरप के लिये हैं और राजकीय प्रयोगशाला जांच के भेजे हैं। इससे दिनभर हड़कंप मचा रहा। सोमवार को डीएम अवनीश कुमार राय और सहायक आयुक्त औषधि प्रशासन सीएल यादव के निर्देशन पर औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने शहर के मेडिकल स्टोरों पर छापामारी की है। यह छापामारी शहर के प्राइवेट मेडिकल स्टोरों पर की गई। जिससे शहर के अंदर हलचल मच गई तमाम मेडिकल स्टोर संचालक चौकन्ना हो गए। कई जगह से तो कफ सीरप आदि प्रतिबंध दवाओं को हटा दिया गया। इसके ...