मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- मुरादाबाद। जिला अस्पताल परिसर में औषधि भंडार से सटी दीवार पर गोबर की भरमार है। बड़ी मात्रा में उपले पाथकर वहां रख दिए गए हैं। इस कारण वहां से गुजरने वाले लोगों का बदबू का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल परिसर में बने औषधि भंडार कक्ष से कर्मियों के आवास के जाने वाले रास्ते पर बड़ी संख्या में उपले पाथ कर रखे गए हैं। वहां बड़ी मात्रा में गोबर भी फेंका गया है। एमसीएच विंग के ठीक सामने व एसआईसी कार्यालय से मात्र 20 मीटर की दूरी पर ये गंदगी फैली हुई है। आसपास से गुजरने वाले मरीजों और तीमारदारों को बदबू परेशान कर रही है। गंदगी के साथ ही संक्रमण का भी खतरा बना हुआ है। इसकी कुछ लोगों ने पहले भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले की जानकारी नहीं है। यदि अस्पताल परिसर में उपले व गोबर रखे गए हैं तो इसकी ज...