गाज़ियाबाद, सितम्बर 12 -- गाजियाबाद। भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी भेषजसंहिता आयोग (पीसीआईएमएच) में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण में औषधि प्रवर्तन अधिकारियों, गुणवत्ता नियंत्रण कर्मियों और आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथी औषधि निर्माताओं ने नए नियमों और गाइड लाइन की बारीकियों को सीखा। प्रशिक्षण में देशभर के नियामक निकायों, अनुसंधान परिषदों, औषधि उद्योगों और शैक्षणिक संस्थानों के कुल 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पहले और दूसरे दिन तकनीकी सत्र रहा। तीसरा दिन औद्योगिक दौरे का रहा। चौथा दिन औषधीय मानकीकरण और नियामक पहलुओं की बारीकियों को सीखने का रहा। पांचवे और अंतिम दिन एनएबीएल मान्यता, जीएमपी और सिद्ध औषधियों के मानकीकरण पर लेक्चर रहा। समापन सत्र में मुख्य अतिथि महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वव...