महाराजगंज, सितम्बर 24 -- महराजगंज, निज संवाददाता। किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने और खेती को नई दिशा देने के लिए शासन ने बागवानी व औषधीय खेती की राह आसान कर दी है। जिला उद्यान विभाग ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत ऐसी कार्ययोजना तैयार की है, जिससे अब किसान खास फसलों की खेती कर अच्छी आमदनी कमा सकेंगे। शासन की इस पहल के मुताबिक जिन किसानों का रुझान औषधीय बागवानी की ओर है, उन्हें लागत का 30 से 50 फीसदी तक अनुदान मिलेगा। विभाग की योजना में केला, स्ट्रॉबेरी, मखाना, सिंघाड़ा और हल्दी के ल साथ ही सतावर, अश्वगंधा और सफेद मूसली जैसे औषधीय पौधों की खेती को भी प्राथमिकता दी जा रही है। खास बात यह है कि बाजार में इनकी मांग लगातार बनी रहती है, जिससे किसानों को बेचने की चिंता भी नहीं होगी। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इस योजना का सबसे बड़ा फायदा य...